MP Lok Sabha Elections 2024: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने धार्मिक नगरी उज्जैन में आम सभा को संबोधित करते हुए यह बड़ा दावा किया है कि यदि मध्य प्रदेश में 5 सीट भी कांग्रेस ने जीत ली तो देश में भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में नजर आएगी. उन्होंने यह कहा कि इस बार संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.
उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बड़ा दावा किया है.
उन्होंने कहा है कि यदि मध्य प्रदेश में 10 या 12 नहीं बल्कि 5 सीट भी यदि कांग्रेस जीत लेती है तो फिर भारतीय जनता पार्टी देश में सरकार नहीं बना पाएगी. भारतीय जनता पार्टी की यदि मध्य प्रदेश में 24 सीट ही आती है तब भी देश के दूसरे हिस्सों से बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाने वाला है. राज्यसभा सांसद के इस दावे को सुनकर मंच पर आसीन सभी कांग्रेस नेता और आम लोग हतप्रभ रह गए.
भारतीय जनता पार्टी ने भी जताई सहमति
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने विवेक तंखा के बयान पर अपनी सहमति जता दी है. उनका कहना है कि राज्यसभा सांसद विवेक तंखा काफी बुद्धिजीवी नेता है. उन्हें इस बात की जानकारी है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक भी सीट जीतना मुश्किल है इसलिए वह दावा कर रहे हैं कि यदि 5 सीट भी कांग्रेस जीत जाती है तो भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में होगी. इसका मतलब है कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति से विवेक तंखा वाकिफ है.
ये भी पढ़ें: बहन को थप्पड़ मारने पर मां ने बेटे को डांटा तो नाबालिग छात्र ने लगाई फांसी