(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अहंकार में डूबे...', बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को लेकर क्या बोले विवेक तंखा?
Vivek Tankha News: सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर गाइडलाइन के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि अब किसी भी व्यक्ति की अचल संपत्ति पर बुलडोजर नहीं चलाया जा सकेगा.
MP News: राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अहंकार में डूबे अधिकारियों और नेताओं पर लगाम कसी जा सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित लोगों को इस आदेश के बाद न्याय मिलेगा. विवेक तन्खा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब किसी भी व्यक्ति की अचल संपत्ति पर बुलडोजर नहीं चलाया जा सकेगा. इसके लिए सबसे पहले शोकॉज नोटिस देना होगा. इसके बाद विधिवत सुनवाई के पश्चात आदेश पारित किया जाएगा. तब जाकर आगे कार्रवाई बढ़ेगी. इसी बीच पीड़ित पक्ष को न्यायालय में जाने का पूरा मौका मिलेगा. विवेक तंखा ने मध्य प्रदेश में बुलडोजर एक्शन के जरिए की गई कार्रवाई को भी असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि अब आदेश पारित होने के बाद कोई नियम का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कोर्ट ऑफ कंटेम लगेगा.
राज्यसभा सांसद के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला किया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा है कि हमेशा से अपराधी कांग्रेस के कृपा पात्र रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार में महिलाओं की असमत लूटने वाले, बदमाश, लुटेरे, गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों के घर पर नियम अनुसार बुलडोजर चलाया है. अपराधियों ने अपराध के जरिए आर्थिक लाभ कमाकर अवैध अचल संपत्ति अर्जित की थी जिसे सरकार के बुलडोजर ध्वस्त कर दिया. कांग्रेस को जनहित में अपराधियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए साथ देने की जरूरत है.
कमलनाथ सरकार में शुरू हुआ था बुलडोजर एक्शन
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में बुलडोजर एक्शन की शुरुआत तेजी से हुई थी उस समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मध्य प्रदेश में कई माफिया के मकान पर बुलडोजर चलाया गया. इसके बाद जब सरकार बदली तो शिवराज सरकार में भी बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया. इसके पश्चात जब मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव ने कमान संभाली तो बुलडोजर एक्शन की गति और तेज हो गई. अब माननीय न्यायालय के आदेश के बाद बुलडोजर एक्शन को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Bypoll: सीधे मतदान केंद्र में घुसे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा, SDM को जड़ दिया थप्पड़