MP News: मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने सेवा और समर्पण की एक अनोखी पहल शुरू की है. प्रदेश के महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड इलाके के करीब 40 जिलों के ऐसे नवजात से लेकर 14 साल तक के बच्चों के इलाज का उन्होंने बीड़ा उठाया है, जिन्हें हृदय संबंधी बीमारी है.


इन बच्चों का इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में नि:शुल्क किया जाएगा. इतना ही नहीं, सभी बच्चों को जबलपुर से एसी एंबुलेंस में इंदौर भेजा जाएगा. रविवार 14 नवंबर को बाल दिवस पर यह सेवा शुरू की जा रही है. पहले चरण में जबलपुर से हृदय रोग से पीड़ित 2 बच्चों को उनके परिजनों के साथ इंदौर रवाना किया जाएगा. राजसभा सदस्य विवेक तन्खा का कहना है कि यह सुविधा लगातार जारी रहेगी. सेवा के इस कार्य में इंदौर का सत्य साईं बाल हृदय केंद्र भी अपना योगदान दे रहा है और बीमार बच्चों का इलाज इसी अस्पताल में किया जाएगा.


विवेक तन्खा ने दी ये अहम जानकारी 


विवेक तंखा ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रारंभ किए जा रहे स्वस्थ बाल हृदय मिशन के इस अभियान नवजात से 14 साल तक के हृदय रोगों से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क उपचार और ऑपरेशन किए जाएंगे. साथ ही उनके परिजनों को इंदौर जाने-आने, ठहरने और खान-पान की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी. ए.सी. एम्बुलेंस बस द्वारा पहले चयनित किए जा चुके बच्चों को उनके परिजनों के साथ भेजा जायेगा. इसके बाद हर सप्ताह सोमवार को 6 बच्चों को इसी प्रकार इंदौर भेजा जाएगा और वापिस लाया जायेगा. बरसों से रोटरी क्लब से जुड़े विवेक तंखा पहले भी मध्य प्रदेश के पिछड़े और आदिवासी इलाकों में हेल्थ कुम्भ के माध्यम से हजारों गरीबों का उपचार करवा चुके हैं. कोरोना काल मे भी उन्होंने सैकड़ों ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर बांटे थे. 


ये भी पढ़ें :-


Petrol-Diesel Price in MP Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आई मामूली कमी, जानें इदौर, भोपाल समेत प्रमुख शहरों में आज क्या है रेट


Habibganj Railway Station: अब रानी कमलापति पर होगा भोपाल के रेलवे स्टेशन का नाम, सीएम शिवराज ने जताया पीएम मोदी का आभार