MP Panchayat Election: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में प्रथम चरण का मतदान शनिवार को होने जा रहा है. आज पहले चरण में उज्जैन संभाग के 10 जनपद पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. मतदान को देखते हुए उज्जैन संभाग के सभी जिलों में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन्हें फूलों से सजाया गया है. मतदान केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.
कहां-कहां डाले जाएंगे वोट
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में शनिवार को प्रथम चरण में उज्जैन संभाग की 10 जनपद पंचायतों में मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग के जिला उज्जैन के बड़नगर एवं उज्जैन, नीमच जिले के नीमच, रतलाम जिले की आलोट विकास खण्ड, शाजापुर जिले के शाजापुर, आगर-मालवा जिले के बड़ौद, मंदसौर जिले के मंदसौर, देवास जिले के बागली, कन्नौद, खातेगांव जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में शनिवार को मतदान होगा. मतदान कराने वाली पार्टियों को मतदान सामग्रियां के साथ रवाना कर दिया गया है.
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
मध्य प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष रूप से अधिक बल तैनात किया गया है. इसके अलावा आदर्श मतदान केंद्र लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे. रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मुताबिक मतदान को लेकर समस्त तैयारियां हो चुकी है. मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण कर निगाह रखी जाएगी. जो भी गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: