Hindu Utsav Samiti President Election: राजधानी भोपाल (Bhopal) में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष (Hindu Utsav Samiti President) के लिए चुनाव (Election) प्रक्रिया जारी है. चार साल बाद हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव हो रहे हैं. राम मंदिर गुरुबक्श की तैलैया में मतदान हो रहा है. सुबह नौ बजे से शुरु हुई मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी, जबकि शाम सात बजे मतों की गणना शुरु होगी. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए पांच दावेदार मैदान में हैं. 


जानकारी के अनुसार हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव में मतदान के लिए वहीं प्रक्रिया अपनाई जा रही है जो विधायक या सांसद के चुनाव में अपनाई जाती है. इस चुनाव में वोट डालने के लिए सदस्यों को आधार कार्ड (Aadhar Card) या वोटर आईडी (Voter ID Card) दिखाना अनिवार्य है. मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट दीपेश श्रीवास्तव ने बताया कि आठ हजार 880 सदस्य हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव में वोट करेंगे. इनकी सुविधा के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं. चुनाव अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि मत डालने के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी दिखाना होगा. 


कैमरे की निगरानी मतदान प्रक्रिया
बता दें कि चार साल बाद हो रहे हिन्दू उत्सव समिति की चुनाव प्रक्रिया में सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) के जरिए निगरानी रखी जा रही है. हिन्दू उत्सव चुनाव में पांच दावेदार मैदान में है. पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व महामंत्री भी इस बार आमने सामने हैं. 60 साल पुरानी समिति के चुनाव के लिए 125 लोगों का पैनल (Panel) भी बनाया गया है. मतदान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने चार कैमरे लगाए गए हैं, जिसका सीधा प्रसारण बाहर हो रहा है. अध्यक्ष पद के लिए इस बार दिनेश शर्मा, घनश्याम दास गुप्ता, हेमंत कुशवाह, कैलाश बेगवानी और संतोष साहू मैदान में आमने-सामने हैं. शाम सात बजे मतों की गणना शुरु होगी जिसके बाद हिन्दू उत्सव समिति को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP News: दूध मुंही बच्ची के साथ मां ने जेल में गुजारे 17 माह, अब साबित हुई बेगुनाह, हाईकोर्ट ने कहा-'जुर्माना दे सरकार'