MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार 19 अप्रैल को मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. छह सीटों में महाकौशल और विंध्य की जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी और शहडोल शामिल हैं. आठ विधानसभा क्षेत्रों वाली जबलपुर लोकसभा की बात करें तो साल 2019 के चुनाव की तुलना में इस बार 8.43 प्रतिशत वोट कम पड़े हैं. जबलपुर में कम मतदान होने से बीजेपी और कांग्रेस नेता अपने-अपने गणित लगा रहे हैं.

बीजेपी को वोटर्स से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी

दरअसल, मोदी मैजिक और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सहारे बम्पर वोटिंग का सपना देखने वाली बीजेपी को जबलपुर के मतदाताओं से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. 1996 से इस लोकसभा सीट को लगातार जीतने वाली बीजेपी के कद्दावर नेताओं ने इस बार 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने का अनुमान लगाया था. बड़ी मार्जिन से जीत की उम्मीद में प्रचार-प्रसार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड-शो का भी सहारा लिया गया. लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद लोग वोट डालने घरों से नहीं निकले.

बलपुर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री का इलाका भी है. मतदान के आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चलता है कि शहर की चार विधानसभा सीट में से कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के इलाके वाली पश्चिम विधानसभा में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 15650 वोट कम पड़े हैं.

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों वाली 4 विधानसभा सीटों में से पाटन में 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 19685 वोट डाले गये. हालांकि, सभी आठों विधानसभा में 2019 के मुकाबले इस बार 1 लाख 6 हजार 730 वोट कम पड़े. कैंट विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 14477 कम वोट दर्ज किये गये. उत्तर और पूर्व विधानसभा में भी पिछले चुनाव की तुलना में पड़े वोट और इस बार के मतदान में दस हजार से ज्यादा वोटों का अंतर है.

ग्रामीण विधानसभा सीट पाटन की बात करें तो बीजेपी ने जी-तोड़ मेहनत की थी. लेकिन इसी क्षेत्र में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले वोट न देने वालों की तादाद ज्यादा निकली. आंकड़े बताते हैं कि पाटन विधानसभा में 2019 के मुकाबले 19685 वोट कम डाले गए हैं, जबकि सिहोरा में इस बार 12899 वोट कम पड़े हैं.

जबलपुर सीट पर मतदान के आंकड़े एक नजर में 

   

विधानसभा क्षेत्र

2019 का लोकसभा चुनाव 2024 का लोकसभा चुनाव वोट का अंतर
पश्चिम  155462  139812  15650
कैंट  126901  112424  14477
उत्तर  148514  136903  11611
पूर्व  149105  139048  10057
पाटन  173665  153980  19685
सिहोरा  161817  148918  12899
बरगी  165366  154432  10834
पनागर  181781  171255  10526
टोटल  1263573  1156843  106730
69.43  61.00  8.43  प्रतिशत 

MP Lok Sabha Election: 'जनता के उत्साह से लग रहा कि...', खंडवा में CM मोहन यादव का बड़ा दावा