Pilgrimages On Navratri: टाल दें धार्मिक यात्रा का प्लान! पूरे अप्रैल ट्रेनों में है वेटिंग, टैक्सी संचालक भी मांग रहे मनमाना किराया
नवरात्रि के दौरान ज्यादातर श्रद्धालु माता के दरबार जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी धार्मिक यात्राओं पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो प्लान टालना ही सही होगा, क्योंकि पूरे अप्रैल ट्रेनों में वेटिंग हैं.
Pilgrimages On Navratri: पवित्र त्योहार नवरात्रि में यदि आप धार्मिक यात्राओं पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल प्लान टालना ही उचित होगा, क्योंकि अप्रैल महीने के अंतिम दिनों तक ट्रेनों में वेटिंग हैं, जबकि प्रतिदिन एक-एक ट्रैवल्स से 5 से 10 टैक्सियां बुक होने की वजह से अब टैक्सी संचालक भी टैक्सियों का किराया मुंह-मांगा मांग रहे हैं.
बता दें कि साल 2020 में कोरोना महामारी की दस्तक की वजह से लोग अपने घरों में कैद से होकर रह गए थे. सभी ने अपनी-अपनी यात्राएं टाल दी थी, लेकिन अब महामारी का असर खत्म-सा हो गया है तो लोग भी जमकर धार्मिक यात्राएं पर जाने का प्लान कर रहे हैं. लेकिन ट्रेनों और बसों में पहले से ही बुकिंग होने की वजह से यात्रियों को अपनी धार्मिक यात्रा टालने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
वैष्णोदेवी-मैहर की मिल रही वेटिंग
नवरात्रि पर्व के दौरान ज्यादातर श्रद्धालु माता के दरबार जाते हैं. सबसे अधिक बुकिंग वैष्णोदेवी और मैहर, शिर्डी-नासिक, मथुरा की डिमांड हो रही है. लेकिन ट्रेनों में पहले से ही बुकिंग होने की वजह से ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. इधर बसों में भी यात्रा करने के लिए यात्रियों को अप्रैल महीने के पहले सप्ताह की बुकिंग मिल रही है.
ट्रेनों में 30 अप्रैल तक वेटिंग की स्थिति
इधर रेल अधिकारियों के अनुसार होली के समय स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं थी, लेकिन यात्रियों की अधिक डिमांड के चलते इन स्पेशल ट्रेनों की समय अवधि भी अब बढ़ा दी गई है. वहीं स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं. माता का प्रमुख स्थल वैष्णों देवी जाने के लिए राजधानी भोपाल से मालवा एक्सप्रेस, झेलम और अंडमान एक्सप्रेस हैं. लेकिन इन ट्रेनों में स्लीपर की वेटिंग 18 से 53 है, जबकि AC-3 में 11-23 वेटिंग हैं. इसी तरह शिर्डी-नासिक के लिए मंगलवा, गोवा, झेलम एक्सप्रेस में वेटिंग की स्थिति स्लीपर वेटिंग 27-48 व एससी-3 में 13-22, जबकि मैहर माता के लिए कामायनी, रेवांचल, हावड़ा एक्सप्रेस में वेटिंग 26-53, AC-3 में 11-27, वहीं भगवान श्री कृष्ण के तीर्थ स्थल मथुरा जाने के लिए छत्तीसगढ़, पंजाब, सचखंड एक्सप्रेस हैं, जिनमें स्लीपर वेटिंग 23-77 और एसपी-3 में 13-38 वेटिंग आ रही है.
प्राइवेट टैक्सियों के भाव ज्यादा
इधर ट्रेनों में सीट नहीं मिलने का फायदा टैक्सी संचालक उठा रह है. महाकाल लोक उज्जैन, दतिया जाने के लिए प्रतिदिन एक-एक ट्रैवल्स से 5 से 10 टैक्सी बुक हो रही है. डिमांड ज्यादा होने की वजह से अब टैक्सी संचालक भी मुंहमांगा किराया मांग रहे हैं. ऐसे में यात्री फिलहाल अपनी धार्मिक यात्राएं निरस्त करना ही मुनासिव समझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: आज से शुरू होगी 'लाडली बहना योजना', आवेदन देने के लिए महिलाओं को करना होगा ये काम