MP Election News: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महासचिव के रूप में जिम्मेदारी मिली है. चौथी बार मनोनीत होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय का दर्द कुछ इस प्रकार छलक गया, जिसे राजनीति के दिग्गज समझ रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी टीम में एक बार फिर मध्य प्रदेश के तीन नेताओं को शामिल किया है. इनमें सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि कैलाश विजयवर्गीय को एक बार फिर राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसी तरह ओम प्रकाश धुर्वे को राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है. इस मनोनयन के बाद राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने चौथी बार राष्ट्रीय महासचिव बनने पर खुशी तो जाहिर की मगर उनका अंदाज ए बयां देखकर पत्रकार भी हतप्रभ रह गए.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश का कार्यकर्ता होने के नाते एक बार फिर पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव के पद पर जिम्मेदारी सौंपी है, यह मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है. हालांकि उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके द्वारा फोन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चौथी बार जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनसे फोन पर कहा कि वे बनाना कुछ और चाहते थे लेकिन राष्ट्रीय महासचिव ही बना दिया. कैलाश विजयवर्गीय इन शब्दों के मायने राजनीति के दिग्गज अच्छी तरह निकाल रहे हैं.
सीएम की दौड़ में शामिल रहे हैं विजयवर्गीय
इंदौर से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले कैलाश विजयवर्गीय नगर निगम चुनाव से जनप्रतिनिधि के रूप में कदम आगे बढ़ाया था. इसके बाद वे महापौर, विधायक, मंत्री सहित कई पदों पर चुने गए. कैलाश विजयवर्गीय ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा सबसे अलग पहचान बनाने की कोशिश की है. यही वजह रही कि उनकी उपस्थिति समय-समय पर प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भी शामिल रही है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथ में भी कुछ नहीं- कांग्रेस
बीजेपी के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का किस्सा सुनकर इस बात का अंदाजा लगता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हाथ में भी कुछ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे में कोई राजनीतिक बयान की आवश्यकता नहीं है लेकिन जो बयान का वीडियो सामने आ रहा है उसे देख कर सब कुछ स्पष्ट है.