Watch: ले रहे थे सेल्फी तभी अचानक गिरी लिफ्ट, देखें दिमाग को सन्न कर देने वाला वीडियो
MP News : यह घटना जिस होटल किंग इम्पीरियल होटल में हुई, वह व्यापम के आरोपी रहे बीजेपी नेता गुलाब सिंह किरार का है. यह होटल कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित है.
![Watch: ले रहे थे सेल्फी तभी अचानक गिरी लिफ्ट, देखें दिमाग को सन्न कर देने वाला वीडियो Watch Bhind Hotel Lift Fell When Family Taking Group Selfie Incident Record In Camera Live Watch: ले रहे थे सेल्फी तभी अचानक गिरी लिफ्ट, देखें दिमाग को सन्न कर देने वाला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/facd8423a4dfbf8c70ac589933a4559f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल की लिफ्ट टूट गई. इस घटना में लिफ्ट में सवार लोगों को बहुत मामूली चोटें ही आई हैं. इस लिफ्ट में एक ही परिवार के लोग सवार थे. लिफ्ट टूटने का पता चलते ही उसमें सवाल लोग चीखने-चिल्लाने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस होटल में यह हादसा हुआ वह एक बीजेपी नेता का बताया जा रहा है. होटल मालिक व्यापम घोटाले के आरोपी भी रहे हैं.
लिफ्ट टूटने की घटना भिंड शहर के किंग इम्पीरियल होटल में हुई. घटना के समय लिफ्ट में एक ही परिवार के लोग सवार थे. लिफ्ट टूटते ही वहां चीख-पुकार मच गई. घटना के समय लिफ्ट में सवार लोगों में से कुछ लोग वीडियो बना रहे थे. घटना के बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कोई जन हानि और कोई हता हत नहीं हुआ. https://t.co/a5tlEEYPMr
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) June 1, 2022
भिंड निवासी राजेश दुबे अपने परिवार के साथ किंग इम्पीरियल होटल में शादी की सालगिरह मनाने गए थे. यह घटना जिस होटल किंग इम्पीरियल होटल में हुई, वह व्यापम के आरोपी रहे बीजेपी नेता गुलाब सिंह किरार का है. यह होटल कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)