MP Election 2023: जैसे-जैसे चुनाव का समय करीब आता जा रहा है. कार्यकर्ताओं नेताओं के बीच का मन मुटाव देखने को मिल रहा है, ताजा मामला खंडवा जिले का है जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक देवेंद्र वर्मा के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए तो कुछ नाराज कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद का नारे लगा दिया बस क्या था माहौल गर्मा गया और बीच बचाव करने खंडवा पहुंचे इंदौर सांसद शंकर लालवानी को मामला संभालना पड़ा और मामले को शांत कराया इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
खंडवा में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जमकर हंगामा देखने को मिला. एक और विधायक समर्थकों ने खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए तो वही दूसरी और कार्यकर्ताओं ने विधायक मुर्दाबाद के नारे लगा दिए.
देखते ही देखते पूरे भाजपा कार्यालय का माहौल गर्मा गया.ये देख इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बीच–बचाव कर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर शांत करवाया. इधर, इंदौर सांसद ने कहा कि "यह भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय है, यहां किसी के पक्ष में नारे नहीं लगे बल्कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नारे लगे है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सफाई पेश करते हुए कहा "ये शक्ति प्रदर्शन नहीं है. परिवार बड़ा है.सब को अपनी बात कहने का अधिकार है.भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुनती है और आगे तक पहुंचाती है.कार्यकर्ताओ में उत्साह है.सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: सीएम शिवराज के 'चला जाऊंगा' वाले बयान पर कमलनाथ का तंज, 'याद तो आएंगे लेकिन...'