Sehore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही सुरक्षा व्यवस्था, लग्जरी कार सहित साजो सामान से सुसज्जित हो, लेकिन फिर उन्हें एक कमी खासी परेशान कर रही है. यह कमी है उनके हेलीकॉप्टर की. सीएम शिवराज सिंह चौहान जिस हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते हैं दरअसल वह रात में उड़ने में सक्षम नहीं है.


नतीजतन सीएम शिवराज सिंह चौहान ज्यादातर अपने दौरे हेलीकॉप्टर के मुताबिक निर्धारित करते हैं. हेलीकॉप्टर की इस परेशानी को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हाल में अपने सीहोर दौरे के दौरान बयां भी किया. उनके इस दर्द का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला मुख्यालय सीहोर आए थे. इस दौरान सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. सुदर्शन महाजन के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए थे. इसके अलावा सीएम पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के निवास भी पहुंचे थे. कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम हेलीपैड पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं से चर्चा करने लगे. चर्चा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हेलीकॉप्टर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब मैं जा रहा हूं नहीं तो यह उड़ेगा नहीं.


2013 में खरीदा था हेलीकॉप्टर
मध्यप्रदेश सरकार के बेड़े में एक सात सीटर प्लेन और एक हेलीकॉप्टर है. सीएम शिवराज सिंह चौहान जिस हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं उसे 2013 में खरीदा गया था, जबकि एक सात सीटर विमान बीचक्राफ्ट किंग एयर बी-250 जीटी भी है. सरकार ने यह अमेरिकी कंपनी से 65 करोड़ रुपये की लागत से खरीदा था. प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इसी विमान और अपने हेलीकॉप्टर से सफर करते हैं. 



कार से ही आएंगे गौरव दिवस समारोह में
मध्य प्रदेश सरकार के बेड़े में शामिल हेलीकॉप्टर के रात में नहीं उड़ पाने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रात का सफर अपनी कार से ही करना होता है. सीहोर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान से जब नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने गौरव दिवस में आने का निवेदन किया तो सीएम ने उसे सहज ही स्वीकार कर लिया. सीएम ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर से कहा कि वे निर्मला जी को विदा कर शाम साढ़े छह बजे कार से ही सीहोर आ जाएंगे. सीएम ने कहा कि फिर वे भले ही रात साढ़े दस-11 बजे तक सीहोर में ही रहेंगे.


MP Politics: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर विवाद, जयराम रमेश ने कहा- बीजेपी को देंगे करारा जवाब