Watch: 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान धक्का-मुक्की, लड़खड़ाकर नीचे गिरे दिग्विजय सिंह, सामने आया वीडियो
MP News: दिग्विजय आज राहुल गांधी के साथ भी कदम से कदम मिलाकर चलते हुए नजर आए. दिग्विजय सिंह के साथ यात्रा में चल रहे पुष्कर राज चौहान ने इसे बारे में और जानकारी दी.
Khargone News: राहुल गांधी की यात्रा आज जब ओमकारेश्वर से इंदौर की तरफ बढ़ रही थी इसी बीच टी ब्रेक के दौरान धक्का-मुक्की हो गई. धक्का मुक्की में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह फिसल गए. वहां मौजूद समर्थकों और सुरक्षा बलों ने उन्हें सहारा दिया. इसके बाद दिग्विजय उठकर खड़े हुए.
मिली जानकारी के मुताबिक, दिग्विजय सिंह को इस हादसे में चोटें नहीं पहुंची हैं. वह स्वस्थ नजर आ रहे हैं और यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे हैं. दिग्विजय आज राहुल गांधी के साथ भी कदम से कदम मिलाकर चलते हुए नजर आए. सोशियल मीडिया पर इस वीडियो पोस्ट कर तरह तरह की बाते की जा रही है.
पुष्कर राज चौहान ने कही ये बात
दिग्विजय सिंह के साथ यात्रा में चल रहे पुष्कर राज चौहान ने बताया कि जब यात्रा में चल रहे थे अचानक लोगों का हुजूम बड़ा और सड़क पर गड्ढे होने की वजह से उनका पैर फिसला और संतुलन बिगड़ गया तुरंत ही संभले और आगे चलने लगे धक्कामुक्की से गिरने की ऐसी बात निराधार है , याता ब्रेक में दिग्विजय योगा कर रहे थे उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी पूरी यात्रा से बौखला गई है और वह किसी भी तरह से यात्रा को बदनाम करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है.
बता दें कि बड़वाह से करीब 4 किमी की दूरी पर राहुल गांधी अचानक चोर बावड़ी के पास एक होटल में चाय के लिए रुक गए. उस समय वहां हड़बड़ी जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. इस कारण दिग्विजय सिंह जमीन पर फिसल पड़े और तुरंत संभले राहुल गांधी की यह यात्रा आज खरगोन जिले के मनिहार, बलवाड़ा होते हुए महू पहुंचेगी. राहुल यहां डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के स्मारक पर जाकर भारतीय संविधान के निर्माता को श्रद्धांजलि देंगे.