Watch: दतिया में सड़क पर पसरा था हथियारों का जखीरा, वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई?
MP News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सड़क पर अवैध हथियारों का जखीरा देखकर लोग हैरान हो गए. इसका वीडियो पर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सड़क पर 13 सौ से ज्यादा अवैध हथियारों पर जखीरा देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. दरअसल इन अवैध हथियारों पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान जिसने भी ये नजारा देखा, वह चौंक गया. दतिया एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिले में भारी संख्या में उन असलहों पर रोड रोलर चलवाते हुए स्क्रैप में तब्दील कर दिया गया, जिनके बल पर अपराधी वारदातों को अंजाम देते थे. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे भी दतिया का इलाका अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है.
अवैध हथियारों को रखकर रोड रोलर से कुचल दिया गया
बताते चलें कि सोमवार को दतिया पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सड़क पर अवैध हथियारों को रखकर रोड रोलर से कुचल दिया गया. पुलिस ने जिन अवैध असलहों को स्क्रैप में तब्दील कर दिया है. उनके दम पर हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया था.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक जिले के समस्त थानों से आर्म्स एक्ट के साल 2005 से 2019 तक के प्रकरण के हथियारों को नष्ट किया गया है. संबंधित मामलों में न्यायालय से निर्णय के बाद पुलिस लाइन दतिया के शस्त्रागार में जमा 619 अवैध हथियार, 680 जिंदा कारतूस, 60 खाली कारतूसो को चिह्नित कर रोड रोडर चला कर नष्ट किया गया. सभी हथियार स्क्रैप में तब्दील हो चुके है.
भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी-एसपी दतिया
दतिया के एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि "आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोर्ट की अनुमति से कंट्रोल रूम में करीब 1300 हथियार और गोला-बारूद नष्ट किए गए है. भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी."
नजारा देखने भीड़ हुई जमा
उक्त कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली विजय तोमर एवं अन्य स्टाफ इस दौरान मौजूद रहा. इस दौरान नजारा हथियारों की प्रदर्शनी जैसा लग रहा था. बड़ी संख्या में लोग रोड़ रोलर से हथियारों को कुचले जाने का नजारा देखने जमा हो गए थे.पुलिस की इस कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज ने लॉन्च की 'सीखो-कमाओ' योजना, रजिस्ट्रेशन से लेकर स्टाइपेंड तक जानें सब कुछ