Watch: विवादों में 'मंदिर' की आकृति वाला कमलनाथ का केक, CM शिवराज बोले- ये सनातन परंपरा का अपमान
एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह हनुमान की फोटो मंदिर की आकृति जैसा बना केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक सोशल मीडिया पर तेजी से हनुमान की फोटो मंदिर की आकृति जैसा बना केक काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा ,है जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है .पूरा मामला यह है कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के शिकारपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक दिन पहले ही केक काटकर जन्मदिन मना दिया. कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है. लेकिन हनुमान की फोटो लगा मंदिर की आकृति की तरह केक तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है .
इस वीडियो के बाद बीजेपी ने निशाना साधना शुरू कर दिया.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाया था क्योंकि कमलनाथ हनुमान भक्त हैं उन्होंने छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर की तरह केक बना कर लाए थे. जिस पर हनुमान जी की प्रतिमा की फोटो बनाई हुई थी लेकिन अब इसके के बाद कमलनाथ विवाद से घिर गए है .बीजेपी ने कमलनाथ के वीडियो को लेकर ट्वीट भी किया है.
यह भी पढ़ें: Narottam Mishra: दिल्ली के प्रदूषण और केजरीवाल की खांसी के बीच नरोत्तम मिश्रा ने खोजा कनेक्शन, जानें क्या दी सलाह
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बगला भगत है इनका भगवान की भक्ति से कोई लेना देना नहीं है यह वह पार्टी है जो कभी राम मंदिर का विरोध करती थी अब देखा कि नहीं इसके कारण तो नुकसान हो जाता है तो वोट के लिए हनुमान जी याद आ गए लेकिन मुंह में राम बगल में छुरी जाकी रही भावना जैसी क्या बताईए केक में हनुमान जी बनाए जाते हैं .यह सनातन परंपरा का अपमान है हनुमान जी को आप केक पर मना रहे हो काट रहे हो यह अपमान है हिंदू धर्म का सनातन धर्म का जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा.