Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur News) जिले में कथित तौर पर अवैध रुप से पत्थर उत्खनन करने से रोकने पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक के दो बेटों और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें कुछ लोगों को एक समूह को पीटते हुए दिखाया गया है.


पुलिस उप मंडल अधिकारी राम तिलक मालवीय ने कहा, ‘‘ धनराज, दीनदयाल, टिल्लू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323, धारा 294 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’ बीजेपी सूत्रों ने कहा कि धनराज और दीनदयाल श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से पार्टी विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे हैं.



वनकर्मियों ने बताई ये बात
एक अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि इन लोगों ने पिपरानी में एक सुरक्षा चौकी पर रामराज सिंह, ऋषभ शर्मा और ड्राइवर हसन खान के साथ मारपीट की. संपर्क करने पर बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से भोपाल में हैं और श्योपुर पहुंचने पर घटना की जानकारी लेंगे.



वहीं इस घटना पर पीड़ित वनकर्मी ने कहा- "पिपरानी चौकी पर हमारी ड्यूटी लगी हुई है. विजयपुर विधानसभा सीट से BJP विधायक के बेटे वन चौकी आए और मेरे साथ मौजूद एक और वनकर्मी के साथ मारपीट की. मैंने रोकने का प्रयास किया तो मेरे साथ भी मारपीट की गई. हमें जान से मारने की धमकी दी गई."  एक अन्य वनकर्मी ने कहा- "विधायक सीताराम के बेटों ने हमारे साथ मारपीट की है उन्होंने कहा कि हमें अवैध कटाई और खनन से तुम लोग रोकते हो."


यह भी पढ़ें:


MP News: भिंड जिले के आधा दर्जन गांवों में है पीने के पानी की विकराल समस्या, पलायन कर रहे हैं लोग, सरकार बना रही है यह योजना


MP News: भोपाल की सड़कों पर दिखा अमित शाह का जलवा, मुस्लिम महिलाओं ने फूल बरसा कर किया स्वागत