Watch: सीधी में पेशाब कांड के बाद अब 'तालिबानी' सजा, मंगलसूत्र चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा
MP News: यह मामला सीधी जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मझौली थाना अंतर्गत उमरिया गांव का है. पीड़ित को चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Sidhi News: मध्यप्रदेश के सीधी में मानवता को तार तार करने वाली घटना सामने आई है. जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मझौली थाना अंतर्गत उमरिया गांव में चोरी की वारदात में पकड़े गए युवक को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर तालिबानी सजा दी गई है. युवक को पेड़ में जंजीर और रस्सी से बांधकर सरेआम ग्रामीणों के सामने पीटा गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई. मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल सीधी जिले के उमरिया गांव निवासी रोहित सिंह बघेल संजय गांधी अस्पताल में घटना दिनांक को अपने चाचा को भर्ती कराकर वापस अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही मझौली गांव में पहुंचे. कुछ लोगों ने उन्हें रोककर गाली गलौज देने लगे.
सीधी में पेशाब कांड के बाद तालिबानी सजा, मंगलसूत्र चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांध बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज @abplive@ABPNews @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/9dIpmEvOGM
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) July 18, 2023
रस्सी से बांधकर मारपीट करने लगे
इसके बाद चोरी का आरोप लगाकर एक पेड़ में रस्सी से बांधकर मारपीट करने लगे. इस घटना का वहां मौजूद ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
नामजद आरोपियों का हुआ गिरफ्तारी
वहीं इस मामले में सीधी पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि मझौली थाना क्षेत्र में एक युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सिंगरौली से देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: MP Politics: सीएम शिवराज ने 33 करोड़ 78 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, राजगढ़ के किसानों से किया ये बड़ा वादा