MP News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के मोरटक्का गांव से शुरू हो गई है. उनका साथ देने के लिए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी यात्रा में शामिल हुए हैं.
मध्य प्रदेश में आज भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन है. यह यात्रा खरगोन के मोरटक्का गांव से शुरु हुआ है और बलवाड़ा गांव तक जाएगी. इसके बाद कल राहुल गांधी महूं जाएंगे, जहां वह बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगी. राहुल गांधी के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.
तीसरे दिन ओंकारेश्वर के दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी
इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने प्रसिद्धि ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन किए . राहुल गांधी ने ओमकारेश्वर पहुंचकर मां नर्मद की आरती की और चुनरी चढ़ाई. इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे बता दें कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सवाल खड़े करती है कि राहुल गांधी चुनाव के समय मंदिर जाते हैं और अब कहीं ना कहीं कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व पर लौट रही है . ओमकारेश्वर के बाद राहुल गांधी इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचेंगे उज्जैन में वह बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे.
हिंदुत्व के मुद्दे पर अक्सर भाजपा के निशाने पर रहे राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा को लेकर आज ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर पहुंचे . राहुल गांधी ने यहां पहुंचकर पहले मां नर्मदा की आरती की उसके बाद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ भगवान ओमकारेश्वर के दर्शन करने मंदिर पहुंचे . जहां भगवान भोलेनाथ हाथ जोड़कर प्रार्थना की राहुल गांधी ने प्रियंका के साथ मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई . राहुल गांधी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेसी कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.