Watch: आखिर क्यों प्लेटफॉर्म पर अचानक नाचने लगे लोग, रेल मंत्रालय ने शेयर किया मजेदार वीडियो
काशी में आयोजित हो रहे काशी तमिल संगमम में जा रहे प्रतिभागियों के स्वागत का वीडियो है जिसमें जबलपुर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं का एक डेलिगेशन अपना पारंपरिक डांस कर उनका स्वागत कर रहा है.
![Watch: आखिर क्यों प्लेटफॉर्म पर अचानक नाचने लगे लोग, रेल मंत्रालय ने शेयर किया मजेदार वीडियो Watch video Madhya pradesh News Participants of Kashi Tamil Sangamam travelling in Chennai-Gaya Express Watch: आखिर क्यों प्लेटफॉर्म पर अचानक नाचने लगे लोग, रेल मंत्रालय ने शेयर किया मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/2b4ae83aa9b66dc5ead0f14fcd88e63f1671268357664369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dance Video of Kashi tamil Sangamam: चेन्नई-गया एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेने जा रहे प्रतिभागियों का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ है जिसका वीडियो रेल मंत्रालय ने 14 दिसंबर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. इस वीडियो में महिलाएं प्लेटफॉर्म पर पारंपरिक नृत्य कर प्रतिभागियों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो काशी में आयोजित हो रहे काशी तमिल संगमम में जा रहे प्रतिभागियों के स्वागत की है जिसमें जबलपुर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं का एक डेलिगेशन अपना पारंपरिक डांस कर उनका स्वागत कर रहा है.
रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,' दो संस्कृतियों का समागम! ‘काशी तमिल संगमम’ में हिस्सा लेने जा रहे चेन्नई-गया एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12390) के यात्रियों का जबलपुर स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत, जहां महिला डेलीगेट्स ने पारंपरिक नृत्य के जरिए दिखाई अपनी संस्कृति की झलक.'
#KashiTamilSangamam : दो संस्कृतियों का समागम!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 14, 2022
‘काशी तमिल संगमम’ में हिस्सा लेने जा रहे चेन्नई-गया एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12390) के यात्रियों का जबलपुर स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत, जहां महिला डेलीगेट्स ने पारंपरिक नृत्य के जरिए दिखाई अपनी संस्कृति की झलक। pic.twitter.com/808eLcNkj2
पीएम मोदी ने किया था तमिल संगमम का उदघाटन
गौरतलब है कि काशी तमिल संगमम का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 19 नवंबर को वाराणसी में हुआ था. इसके उदघाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा था कि यह 130 करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी है कि वो तमिलों की गौरवशाली परंपरा को संभाल कर रखें, अगर हम तमिलों को नजरअंदाज करेंगे तो देश का अपमान होगा और अगर हम तमिलों से दूरी बना के रखेंगे तो देश को बहुत नुकसान होगा.
आपको बता दें कि काशी तमिल संगमम का आयोजन उत्तरप्रदेश के वाराणसी में हुआ जिसका उद्देश्य काशी और तमिलनाडु की जीवनशैली में सामंजस्य बिठाना था. इसको लेकर 12 ग्रुप का चयन किया गया था जिसमें करीब 250 प्रतिभागी स्पेशल ट्रेनों के जरिये काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक और ऐतिहासिक जगहों का आनंद लेते नजर आये. इन ग्रुप्स में शिक्षक, प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स, व्यापारी, सांस्कृतिक धरोहरकर्ता और साहित्य से जुड़े लोग शामिल थे. 16 नवंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 16 दिसंबर को समाप्त हो गया है.
इसे भी पढ़ें- Nagpur: नागपुर में कुत्ते के साथ शख्स ने किया रेप, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)