MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन से शोक की लहर, मध्य प्रदेश के नेताओं ने इस तरह से दी श्रद्धांजिल
Death of PM Narendra Modi Mother: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लिखा. ''मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां हीरा बा के निधन के समाचार से बहुत दुखित हूं.''

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया. वे 100 साल की थीं.हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में अंतिम सांस ली.पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर मध्य प्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर शोक संवेदना जताई है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीटर पर लिखा, ''मां का जाना जीवन में ऐसी रिक्तता लाता है जिसकी पूर्ति असंभव होती है.तप और त्याग की प्रतिमूर्ति पूज्य माताजी के लिए प्रधानमंत्री जी का प्रेम और समर्पण सर्वविदित है.इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी व पूरे परिवार के साथ हैं.''
मां का जाना जीवन में ऐसी रिक्तता लता है जिसकी पूर्ति असंभव होती है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 30, 2022
तप और त्याग की प्रतिमूर्ति पूज्य माताजी के लिए प्रधानमंत्री जी का प्रेम और समर्पण सर्वविदित है।
इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी व पूरे परिवार के साथ हैं।https://t.co/0mEiE19OX2
वहीं विधायक पीसी शर्मा ने लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्यनीय मां श्रीमती हीराबेन जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.''
उमा भारती ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा.''मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां हीरा बा के निधन के समाचार से बहुत दुखित हूं.मैं हीरा बा के निधन से मोदी जी का मानसिक कष्ट समझ सकती हूं. उन्हें मां से विकट लगाव था.मां के आशीर्वाद की छत्रछाया में ही उनके जीवन की प्रगति हुई.''
1. मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीरा बा के निधन के समाचार से बहुत दुःखित हूं। @narendramodi
— Uma Bharti (@umasribharti) December 30, 2022
2. मैं हीरा बा के निधन से मोदी जी का मानसिक कष्ट समझ सकती हूं, उन्हें मां से विकट लगाव था, मां के आशीर्वाद की छत्रछाया में ही उनके जीवन की प्रगति हुई।
शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है.उनकी अत्यंत सरल और ममता मय छवि हमेशा अविस्मरणीय रहेगी.ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी सहित समस्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल दें.''
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) December 30, 2022
उनकी अंत्यत सरल और ममता मय छवि हमेशा अविस्मरणीय रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रधानमंत्री जी सहित समस्त परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में संबल दें।
ॐ शांति।। pic.twitter.com/vuAFlf5V1K
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभूराम चौधरी ने लिखा, ''देश के यशस्वी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताश्री हीराबेन जी के निधन से मन दुखित है.वह एक धर्म परायण,उर्जावान और सुसंस्कारी महिला थीं.बाबा भोजेश्वर महादेव आत्मा को चिर शांति और शोकाकुल परिजनों को दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.''
खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.''
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुखद है.बाबा महाकाल दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.''
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

