Rain in Sehore, MP: मध्य प्रदेश में मौसम का रुख फिर बदलने लगा है. बीती रात अशोकनगर जिले के डोंगरा, बामोरा, बांसाखेड़ी, सेमरा, रेपरी, करीला आदि गांवों में गरज के साथ ओले गिरे. ओलावृष्टि से सरसो धनिया सहित फसलों को नुकसान होने की संभावना है. बुधवार रात्रि से शुरू हुई बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं आज सुबह से मध्यप्रदेश के कही जिलों में सर्द हवाएं तेज हो गई है सबसे ज्यादा सर्द नौगांव, रीवा, उमरिया में है यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. भोपाल सहित आसपास जिलों में दिनभर बादलों का डेरा रहेगा. इसके चलते रात के तापमान में 2 डिग्री से अधिक का इजाफा हुआ है. राजगढ़ गुना और अशोकनगर में बुधवार शाम से अचानक आंवले के आकार के ओले गिरे इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है श्योपुर में बारिश दर्ज की गई.


गुरुवार रात में चक्रवात बनने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार रात में भी एक चक्रवात बनने की संभावना है इन के असर से अगले 4 से 5 दिन तक मध्य प्रदेश में बादल और बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि जैसी स्थिति बनी हुई है और भी बन सकती है 10 जनवरी तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में ग्वालियर चंबल के जिलों के साथ नीमच मंदसौर आगर शाजापुर राजगढ़ सीहोर विदिशा जिले में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.


मौसम बदलते ही सड़कों पर वाहनों को निकलने में हो रही है परेशानियां
बीती रात से कुछ जहां पर कोहरे ने भी चादर ओढ़ रखी है इसी के चलते सड़कों पर आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सामने से आने वाला वाहन कोई भी नहीं दिखाई दे रहा है जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


 यह भी पढ़ें:


Sansad Khel Mahotsav: जबलपुर में खेल महोत्सव में देशी खेलों का लगेगा तड़का, गिल्ली-डंडा और कंचा खेलते हुए दिखेंगे खिलाड़ी


MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र से छुड़वाए गए जबलपुर के 17 बंधुआ मजदूर