Weather News: मौसम विभाग ने गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 नवंबर की रात से पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम तथा इससे सटे मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है. 


इन राज्यों में होगी बारिश
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि 30 नवंबर से दो दिसंबर तक गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान के आसपास के इलाकों में व्यापक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.


गुजरात में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि एक और दो दिसंबर को गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, एक दिसंबर को उत्तरी कोंकण में भी भारी बारिश की संभावना है. इसने कहा कि एक-दो दिसंबर के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की का पूर्वानुमान है.


मध्य प्रदेश का मौसम बदलेगा
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में मध्य प्रदेश का मौसम बदलेगा. आज बंगाल की खाड़ी में अंडमान के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी वजह से 30 नवंबर को भी अरब सागर में एक चक्रवात बनेगा.  2 सिस्टम सक्रिय होने की वजह से हवाओं के साथ नमी बढ़ सकती है.


ये भी पढ़ें: 


Omicron Variant: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर योगी सरकार, लखनऊ सहित इन पांच जिलों पर होगी पैनी नजर


Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में है बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड, जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम