Indore: इंदौर में गर्मी के तेवर पिछले कई दिनों से बढे हुए हैं. इस वजह से पिछले सात दिन से तापमान (Temprature) 40 डिग्री के पार बना हुआ है. इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम विक्षोभ के कारण गर्म हवाएं चल रही हैं. बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जरूरी होने पर ही बाहर निकलने और खूब पानी पीने की सलाह दी है.  


कबसे सता रही है गर्मी


दरअसल अप्रैल खत्म होने के साथ ही सूरज ने अपने तेवर और भी तीखे कर दिए हैं. इस वजह से पिछले सात दिन से शहर का तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ है. वहीं आगामी दिनों में भी गर्मी कम होने की कोई भी उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. वहीं बात अगर इंदौर में अगले तीन दिन के मौसम की की जाए तो तापमान में और भी इजाफा होने की संभावना है. उसके बाद तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. 


मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम विक्षोभ के कारण गर्म हवाएं चल रही हैं. मध्य प्रदेश के मालवा निमाड़ से राजस्थान और गुजरात बॉर्डर जुड़ी हुई हैं. इसी कारण तेज गर्म हवाओं से लू के हालात बने हुए हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग तमाम तरह के जतन कर रहे हैं, नींबू पानी गन्ने के रस के ठेले-रेहड़ियों पर भीड़ देखी जा सकती है.


बढ़ रही है गर्म हवा की रफ्तार


सालों से 38-40 डिग्री पर ठहरकर रहने वाला अधिकतम तापमान इस बार 42 डिग्री के पास पहुंच गया है. इसकी वजह गर्म हवाओं द्वारा पश्चिमी विक्षोभ को रोकना और प्रति चक्रवात की स्थिति को बताया जा रहा है. सूरज के तेवर के साथ गर्म हवा की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है. वही वर्तमान में दिन का अधिकतम पारा 41 डिग्री के पार तक पहुंच गया. साथ ही शहर के तापमान में दिन-ब-दिन उछाल दर्ज हो रहा है. इसकी वजह से लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. चिलचिलाती धूप के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है.


बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि गर्मी अपने पूरे सवाब पर है. और आने वाले समय में और तेजी से गर्म हवाएं चलेंगी. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने ग्लूकोस और विटामिन सी लेने की सलाह दी है. हल्के रंग के कपड़े पहनें और सूर्य की सीधी किरणों से बचें, अपने सिर को ढककर रखें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन जरूर करें. 


यह भी पढ़ें


MP EoW Raid: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के घर मिली अवैध संपत्ति देख आंखें चौधियां जाएंगी, जानिए क्या-क्या मिला है


Mahakal Corridor Ujjain : महाकाल कॉरिडोर में होंगे भगवान शिव के 190 रूपों के दर्शन, जानिए और क्या-क्या देखने को मिलेगा