MP Weather News: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि सभी जगह हलचल मच गई.गर्मी के दिनों में मध्य प्रदेश बारिश की बौछार से तरबतर हो गया है.इसका असर आने वाले मानसून (Monsoon 2023) पर भी पड़ने वाला है. मौसम विशेषज्ञ अभी से अपनी अलग राय देते हुए सचेत कर रहे हैं.विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में आए बदलाव की वजह से मध्य प्रदेश में मानसून के आने में देरी हो सकती है.
प्रदेश में हो रही है बारिश
मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में लगातार बारिश की खबरें आ रही हैं. सभी जगह बूंदाबांदी हो रही है.उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों तक इस प्रकार के बदलाव की और भी खबरें आ सकती हैं. मौसम में आए बदलाव का असर आने वाले मानसून पर भी पड़ेगा.उन्होंने बताया कि मानसून एक हफ्ते आगे बढ़ने की भी उम्मीद अभी से जताई जा रही है.
मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक आमतौर पर मध्य प्रदेश में जून के पहले या दूसरे सप्ताह में मानसून दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार गर्मी के दिनों में मौसम परिवर्तन के कारण कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.इस बार मानसून जून के दूसरे सप्ताह के अंतिम दिनों के साथ-साथ जून माह के तीसरे सप्ताह में भी मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है.उनका कहना है कि जून माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह से अधिक समय तक मानसून आगे नहीं बढ़ेगा.
मानसून पर क्या होगा इसका असर?
यह भी कहा जा रहा है कि यदि गर्मी के दिनों में बारिश हो जाए तो फिर मानसून आने के बाद बारिश कम होने की उम्मीद रहती है.इस बारे में मौसम विशेषज्ञ अपनी अलग ही राय दे रहे हैं.मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी से आकलन नहीं लगाया जा सकता है कि मानसून आने के बाद मध्य प्रदेश में सामान्य,अतिवृष्टि या अतिवृष्टि होगी.उन्होंने बताया कि मानसून आने के बाद ही बारिश को लेकर आकलन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें