मध्य प्रदेश में इस बार गर्मी ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए हैं. गर्मी के कारण जनजीवन और व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग मध्य प्रदेश के कई जिलों में लू चलने के संकेत दे चुका है. यह भी कहा गया है कि आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


किस जिले के लिए कौन सा अलर्ट


मध्य प्रदेश के साढ़े सात करोड़ लोगों ने ऐसी भीषण गर्मी पिछले कई सालों में नहीं देखी. इस बार भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप भी बढ़ा है. इसके चलते लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू का प्रभाव खास तौर पर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक चंबल, ग्वालियर, रीवा संभाग के जिलों में लू चलने की प्रबल संभावना है. इस इलाके को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है. इसके अलावा नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, शाजापुर,  दमोह, सागर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां भी लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गर्मी से राहत की उम्मीद करने वाले लोगों को अभी कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा.


तीन जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी


मध्य प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं जबकि 3 जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. इनमें छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले शामिल हैं. यदि तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान खजुराहो और नौगांवा में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें


MP News: राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जन जागरूकता रैली, जानिए मच्छर से होने वाली इस बीमारी के लक्षण क्या हैं


MP Covid Update: कोरोना का टीका लगवाने में आगे हैं मध्य प्रदेश के लोग, अब तक इतने लोगों को लग चुका है टीका