(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Update: बारिश का येलो अलर्ट जारी, दिल्ली-NCR समेत इन इलाकों में आज बरसेंगे बादल
Cold Wave Alert: मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब में मौसम साफ रहेगा. वहीं यहां का न्यूनतम 7.9 और अधिकतम तापमान 19.5 रहने की संभावना है. वहीं हरियाणा में आज भी बादल बरसेंगे.
IMD Alert: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं 25 जनवरी को पश्चिमी यूपी बारिश में हो सकती है. जिसके बाद मौसम विभाग ने यूपी में ठंड बढ़ने की आशंका जताई है. कश्मीर और लद्दाख के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बर्फबारी 25 जनवरी तक जारी रहेगी. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों और हरियाणा में बारिश की संभावना है. आइए आपको बताते हैं आज का मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली में है बारीश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे साथ ही सुबह और शाम में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली का आज का औसतन एक्यूआई 131 है, इसका मतलब है कि प्रदूषण संतोषजनक श्रेणी में है. बीते दिनों के मुकाबले हवा की गुणवत्ता में यह भारी सुधार देखा गया है.
- नोएडा का औसतन एक्यूआई 90 है.
- गाजियाबाद का औसतन एक्यूआई 104 है.
- फरीदाबाद का औसतन एक्यूआई 137 है.
- गुरुग्राम का औसतन एक्यूआई 128 है.
- ग्रेटर नोएडा का औसतन एक्यूआइ 100 है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
वहीं राजस्थान की राजधानी और गुलाबी नगरी कहे जाने वाले जयपुर में न्यूनतम 10 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही यहां हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं चुरू में आज तापमान 5 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही यहां घना कोहरा देखने को मिल सकता है. कोटा में आज तापमान 10 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां आज मौसम साफ रहेगा. वहीं झीलों की नगरी उदयपुर में तापमान 8 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
एमपी के मौसम का हाल
वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तापमान 14 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह धुंध देखने को मिलेगी. ग्वालियर में आज मौसम विभाग ने बारीश की संभावना जताई है. यहां आज हल्की बारिश हो सकती है और बादल छाए रहेंगे. आज यहां तापमान 12 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं इंदौर में तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ हीं यहां भी आज हल्की बारीश देखने को मिल सकती है.
हरियाणा में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब में मौसम साफ रहेगा. वहीं यहां का न्यूनतम 7.9 और अधिकतम तापमान 19.5 रहने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा में आज भी बादल बरसेंगे. आज यहां एक या दो बार बारिश हो सकती है. साथ ही यहां आज आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही आज यहां का तापमान 11 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.