MP Rain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मूसलाधार बारिश (Rain) होने के बावजूद आधा दर्जन ऐसे जिले हैं जो अभी भी प्यासे हैं. इनमें सतना, रीवा, सीधी, दमोह, अशोक नगर, गुना जैसे महत्वपूर्ण जिले शामिल हैं. जबकि 9 जिले से हैं जहां पर सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त शेष सभी जिलों में लगभग सामान्य बारिश हुई है. 


बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होने के बाद मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में अभी भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक शाजापुर, हरदा, बैतूल, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा में हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, आगर, राजगढ़, सीहोर, दमोह, नरसिंहपुर, नीमच, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, छतरपुर में भी कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा हो सकती है. इसी प्रकार दतिया, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, देवास, बुरहानपुर, सागर, मंडला, निवाड़ी, सतना, उमरिया, जबलपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. 


इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश
जून से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे जिले हैं जहां पर सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है. इनमें रतलाम, झाबुआ, इंदौर, देवास, खरगोन, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवानी, भिंड शामिल हैं. इन जिलों में अभी तक सामान्य से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है. इनके अलावा एमपी के शेष सभी जिलों में सामान्य बारिश हुई है. 


बारिश की आहट से किसान फिर चिंतित
बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होने के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि यह बारिश मूसलाधार नहीं होगी, फिर भी किसानों के सामने चिंता बढ़ गई है. किसान राधेश्याम अंजना के मुताबिक सोयाबीन की फसल पककर तैयार हो गई है यदि आगे भी लगातार बारिश होती है तो फसल काटने में काफी दिक्कत आएगी और किसानों को अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. 


ये भी पढ़ें-  MP Elections 2023: बुंदेलखंड में जन आक्रोश यात्रा के दौरान बीजेपी और शिवराज सरकार पर बरसे अरुण यादव, कह दी ये बड़ी बात