MP Weather Forecast: एमपी के कई जिलों में पिछले 1 सप्ताह से मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. मूसलाधार बारिश से किसानों की भी चिंता बढ़ा दी थी.हालांकि अब मध्य प्रदेश के लोगों को भारी बारिश से थोड़ी राहत मिलने वाली है.मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के भिंड और नरसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. भिंड में 91 तो नरसिंहपुर में 67 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी में सतना और अशोकनगर को छोड़कर शेष सभी जिलों में सामान्य और उससे अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.अशोकनगर और सतना में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.पिछले एक सप्ताह में मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. जहां पर अतिवृष्टि हुई है, वहां लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. अभी मध्य प्रदेश के लोगों को वर्षा से थोड़ी राहत मिलने वाली है. एमपी के अधिकांश जिलों में मौसम विभाग हल्की बूंदाबांदी की ही संभावना जाता रहा है. एमपी में कहीं भी फिलहाल मूसलाधार बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की संभावनाओं के चलते किसानों को भी काफी राहत पहुंची है.लगातार हो रही बारिश की वजह से किसानों को फसलों का नुकसान होने की चिंता सता रही थी.
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, विदिशा, हरदा, रायसेन, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, भिंड, अशोक नगर, कटनी, उमरिया, नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और बड़वानी जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इनके अलावा अधिकांश जिलों में फिलहाल तेज बारिश की संभावना कम है.
भिंड और नरसिंहपुर में बारिश का रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक भिंड और नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. भिंड में 91 तो नरसिंहपुर में 67 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है.दोनों जिलों के अतिरिक्त रतलाम, बुरहानपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, देवास, रतलाम, नीमच, जबलपुर, शहडोल, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर आदि जिलों में भी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें