MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बारिश शुक्रवार को भी होती रही. इसके आज भी जारी रहने का अनुमान है. बारिश का प्रभाव प्रदेश के तापमान पर पड़ा है. यह अभी भी 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. शुक्रवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रतलाम में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभान ने शनिवार को कई संभागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं. 


मध्य प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को  जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग के कुछ स्थानों और उज्जैन, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक खातेगांव में नौ, घोड़ाडोंगरी में चार, मुलताई, जबोट में तीन, चाचरियापति, पुनासा डैम, नटेरन और पांडुरना में दो सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. 


इस बारिश की वजह से प्रदेश के सभी संभागों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. अधिकतम तापामान सभी संभागों के जिलों में विशेष रूप से कम रहे. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया गया. 


मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा आज का मौसम


मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में और गुना-ग्वालियर जिले में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा प्रदेश के बाकी के हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. अगले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढोतरी हो सकती है. 


ये भी पढ़ें


MP News: कांग्रेस के हो जाएंगे दीपक जोशी, जाते-जाते BJP पर लगाए कई आरोप, टिकट मिलने को लेकर कही ये बात