MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश, जानें आपके शहर में क्या हैं बरसात के हालात
MP Monsoon Update: इस साल एमपी में सबसे कम बारिश खरगोन में रही. यहां 44% से भी कम बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद खंडवा में भी 40% से कम बारिश हुई है. वहीं, ज्यादातर जिलों में नॉर्मल बारिश दर्ज की गई.
![MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश, जानें आपके शहर में क्या हैं बरसात के हालात Weather Update Today 11 July MP IMD Forecast Rain Alert Jabalpur Bhopal Sidhi Ka Mausam ANN MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश, जानें आपके शहर में क्या हैं बरसात के हालात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/e87c3985d213473a5ffc56ee91eda49d1689061842779359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Monsoon Alert: मध्य प्रदेश में मॉनसून के दस्तक देने के बाद लगातार बारिश का क्रम जारी है. प्रदेश में अभी तक 258 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा है. अगर पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर सामान्य से 16 मिली मीटर अधिक बारिश हो चुकी है. इसी तरह पश्चिम मध्य प्रदेश में आठ मिली मीटर अधिक बारिश दर्ज की गई है.
एमपी में सबसे ज्यादा भिंड में सामान्य से 129 मिली मीटर अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है. श्योपुर दूसरे नंबर आता है. श्योपुर में 113 मिलीमीटर अधिक बारिश दर्ज की गई है. नीमच में भी 102 मिली मीटर अधिक बारिश दर्ज हुई है.
इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
इस वर्ष मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से काफी अधिक बारिश दर्ज की गई है. इनमें नीमच, श्योपुर, मुरैना, भिंड , सिवनी, नरसिंहपुर शामिल है. इसके अलावा सामान्य से कुछ अधिक बारिश दर्ज होने वाले जिलों में रतलाम, इंदौर, शाजापुर, विदिशा, शिवपुरी, ग्वालियर, सागर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, कटनी, शहडोल और अनूपपुर के नाम शामिल है. इन सभी जिलों में सामान्य से 20% से 129% तक अधिक बारिश हुई है.
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. इनमें मंदसौर, उज्जैन, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, आगर मालवा, राजगढ़, देवास, सीहोर, हरदा, गुना, भोपाल, रायसेन, बेतूल, दमोह, छतरपुर, पन्ना, उमरिया, डिंडोरी और बालाघाट जिला शामिल है इन सभी जिलों में सामान्य के आसपास बारिश दर्ज हुई है.
यहां सामान्य से भी कम बारिश
इस वर्ष मध्य प्रदेश में सबसे कम बारिश खरगोन में रही. यहां पर 44% से भी कम बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद खंडवा में भी 40% से कम बारिश हुई है. प्रदेश के टीकमगढ़ में 27% सतना में 33, रीवा में 32, सीधी में 28, सिंगरौली में 20% कम बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: MP Assembly Session: महज सवा घंटा ही चल सका मॉनसून सत्र का पहला दिन, सुबह 11 बजे तक के लिए विधानसभा स्थगित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)