MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बादल अब पूरी तरह छंट चुके हैं और गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. प्रदेश में पारे का चढ़ना लगातार जारी है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान राजगढ़ में 43 में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पारा चढ़ने की संभावना जताई है. एक-दो दिन में लू लोगों को परेशान करेगी. प्रदेश में 15 अप्रैल के बाद फिर मौसम में बदलाव के आसार हैं.  


पिछले 24 घंटों में कैसा रहा एमपी का मौसम


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तामपान में सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान राजगढ़ में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दमोह में 41.5, खजुराहो में 41.4 , नर्मदापुरम में 40.8, रतलाम में 40.6, गुना में 40.5, धार में 40.4, भोपाल में 38.8, ग्वालियर में 39.3, इंदौर में 38.3 और जबलपुर में 39.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी की संभावना जताई है.  


मौसम विभाग के मुताबिक अब प्रदेश के रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान की बात करें तो सागर में 25 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम में 23.8, इंदौर में 22.7, भोपाल में 22.2, जबलपुर में 19.3 और रतलाम में 22.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो तापमान में उछाल आया है. कहीं-कहीं दिन का पारा तीन डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तो रात का पारा दो डिग्री सेल्सियस से ज्यादा ऊपर चढ़ा है. प्रदेश में सबसे गर्म राजगढ़ रहा. वहीं सबसे गर्म रात सागर में दर्ज की गई.


मध्य प्रदेश में कब मिल सकती है गर्मी से राहत


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो मौसम प्रणालियां मौजूद हैं,लेकिन इनका मध्य प्रदेश के मौसम पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है. अरब सागर और उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर आ गया है. इसके अतिरिक्त पूर्वी राजस्थान से लेकर कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है.इन दो मौसम प्रणालियों का मध्य प्रदेश के मौसम पर असर नहीं पड़ रहा है. इस वजह से वातावरण से नमी कम होने लगी है. मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान बढ़ रहा है. तापमान में बढ़ोतरी का दौर 15 अप्रैल तक बना रहने की संभावना है. 15 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने की संभावना है. उसके प्रभाव से वातावरण में कुछ नमी आ सकती है. 


ये भी पढ़ें


Ujjain Crime: उज्जैन में 'पुष्पा' स्टाइल तस्करी, पिकअप में अलग से लगाई गई थी फर्श, नीचे से135 किलो गांजा जब्त