MP Weather Today: मध्य प्रदेश में लगातार चढ़ रहा है पारा, इन शहरों का तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार
Weather Today in MP: मौसम विभाग के मुताबिक सभी संभागों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.यह भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक और बाकी के संभागों में सामान्य दर्ज किया गया है.
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में पारे का चढ़ना जारी है. गुरुवार को प्रदेश के 15 जगहों पर पारा 40 डिग्री तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी गर्मी और सताएगी.मौसम विभाग ने आज प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.गुरुवार को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान राजगढ़ रहा. वहां का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
क्या कहना है मौसम विभाग का
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक प्रदेश के अधिकतम तापमान में सभी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. यह भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक और बाकी के संभागों के जिलों में सामान्य बना हुआ है.गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया.विभाग के अनुसार उज्जैन संभाग के कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश भी दर्ज की गई.
मध्य प्रदेश के 13 जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ है. गुरुवार को नर्मदापुरम में 41, सागर में 40.7, रतलाम में 40.2, खरगोन में 40, गुना में 40.4, भोपाल में 39.8, ग्वालियर में 40, जबलपुर में 40.3, नौगांव में 40.1, सागर में 40.7, उमरिया में 40.5, सतना में 40.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में क्रमिक रूप से दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी.
मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा तापमान
वहीं अगर आज के तापमान की बात करें तो राजधानी भोपाल में पारा 24 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में इसके 24 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.जबलपुर में यह 21 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं ग्वालियर में पारा 20 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है तो सतना में 22 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच.
ये भी पढ़ें