Weather Today In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते 10 दिनों से प्रदेश में जबरदस्त कोहरे का असर देखा जा रहा था, लेकिन बीते तीन दिनों से यहां के लोगों को कोहर से राहत मिली है. राज्य में दिन में तीखी धूप निकल रही है. शनिवार को प्रदेश के 21 शहरों में धूप निकाली, जबकि भोपाल (Bhopal),उज्जैन (Ujjain),इंदौर (Indore) सहित 13 शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री के पार रहा. 
 
मौसम विभाग के अनुसार (IMD), 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है. इसकी वजह से प्रदोश में दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है. रात का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वेस्टर्न सिस्टम गुजर जाने के बाद प्रदेश में रात के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी.  प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतमप तापमान की बात करें तो शनिवार को रीवा (Rewa) की रात सबसे सर्द रही.  हालांकि यहां दिन का तापमान 23.4 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. 


नरसिंहपुर, खंडवा और दमोह में इतना रहा अधिकतम तापमान
इसी तरह शनिवार को पचमढ़ी 24.2-10, सीधी 24.6-7, खजुराहो 25-6, शाजापुर 25.7-12.9, मलाजखंड 25.8-11.2, उमरिया 26.1-8.1, सतना 26.3-6.9, टीकमगढ़ 26.5-12.5, नरसिंहपुर 27-16, दमोह 27.6-11.6, धार 28.2-14.4, गुना 28.4-10, बैतूल 28.5-14.7, सिवनी 28.6-14, मंडला 28.8-11, खरगोन 29-12.8, रतलाम 29.2-12.6, नर्मदापुरम 29.3-16.2 और खंडवा में अधिकतम तापमान 30.1, जबकि न्यूनतम तापमान 13 दर्ज किया गया. 


भोपाल और इंदौर में गर्मी का असर
बता दें शनिवार को भोपाल और इंदौर में गर्मी का असर रहा. यहां दिन का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उज्जैन में अधिकतम पारा 26.5 और जबलपुर में 26.2 दर्ज किया, जबकि ग्वालियर में पारा सबसे कम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों में तो तापमान माइनस में चला गया है.


ये भी पढें- Chhindwara News: अयोध्या भेजी जाएगी राम नाम पत्रक, सांसद नकुलनाथ बोले- 'छिंदवाड़ा राम नाम लेखन में रचेगा इतिहास'