MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश का मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में कुछ कमी भी आई है.मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.इस बीच आज से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. एक नए सिस्टम के सक्रिय हो रहा है. इसकी वजह से बादल छाएंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है.
मध्य प्रदेश में कैसा रहा पिछले दिन का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क बना रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.भोपाल, सागर, शहडोल और ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक और बाकी के संभागों के जिलों में सामान्य रहा. प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस राजगढ़, खुजराहो और दमोह में दर्ज किया गया.
नया सिस्टम लाएगा मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में 15 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा.इससे तापमान में गिरावट होगी और बारिश के आसार बनेंगे.इस सिस्टम की वजह से 20 अप्रैल तक लू नहीं चलेगी.मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से मौसम बदलेगा और बादल छाएंगे. इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. इस नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है.
एमपी मौसम विभाग के अनुसार अभी दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है और द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से उत्तर तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है. इस कारण अभी अरब सागर से आ रही नमी के कारण इंदौर में बादल छा रहे हैं. शनिवार को उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.इससे अगले चार-पांच दिन हल्के बादल छाएंगे.वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाएं रविवार 16 अप्रैल के बाद कमजोर पड़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें