MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में तेज गर्मी और झिटपुट बारिश का दौर जारी है. बुधवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई. वहीं वहीं छिंदवाड़ा और कुछ दूसरे जिले लू की चपेट में रहे. बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खुजराहों में 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अरब सागर में उठे तूफान बिपरजॉय की वजह से आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिन तक मौसम में इसी तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है. मंगलवार-बुधवार के बीच सागर में 12 मिलीमीटर, सीधी में 6.4, दमोह में 3, सतना में 1.8, सिवनी में 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, जबलपुर, खजुराहो, ग्वालियर, दतिया और मलाजखंड में भी बारिश हुई है. राजधानी भोपाल में शाम को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया.
गुरुवार को प्रदेश के 26 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है.इनमें भोपाल, धार, मुरैना, रायसेन, गुना, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगौन, सीहोर, बुरहानपुर, उज्जैन, उमरिया, छिंदवाड़ा, सागर, सतना, अनूपपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिवनी, कटनी और नर्मदापुरम संभाग के जिले शामिल हैं.
आज मध्य प्रदेश में कहां आ सकती है आंधी
इसके अलावा मौसम विभाग ने इन्हीं जिलों के लिए आंधी तूफान का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है.
इसके अलावा धार, बालाघाट और रतलाम जिले में लू चलने की आशंका है तो टीकमगढ़ और उमरिया की रातें काफी गर्म हो सकती हैं.
प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान कितना रहा
बुधवार को प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान खजुराहो में 54.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रीवा में 43.4, टीकमगढ़ में 43, सीधी में 42.6 और नोगांव में 42.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में 40 डिग्री, इंदौर में 38, ग्वालियर में 41.2 और जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें
MP News: रायसेन में नाले की नपाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सरपंच के पति समेत दो की मौत