MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है. अब भारी और अतिवृष्टि भी दर्ज की जा रही है. जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, वहां पर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट हो गए हैं. मौसम विभाग की खबरों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है.पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के 17 जिलों में मध्यम और भारी बारिश दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश किन जिलों में दर्ज हुई
मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में अति वर्षा दर्ज की गई है. इन जिलो में बालाघाट और रायसेन जिले शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक बालाघाट और रायसेन जिले में कहीं-कहीं पर अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, श्योपुर कलां, शिवपुरी, अलीराजपुर, भिंड, गुना जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं सतना, उमरिया, रीवा, राजगढ़ और विदिशा जिलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि बालाघाट में पिछले 24 घंटे में 115 मिली मीटर और टीकमगढ़ में 108 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में भी हुई बरसात
मध्य प्रदेश के जबलपुर में 89.8, गुना में 77.3, पंचमढी में 46.8, दतिया में 33, भोपाल में 23.4, सागर में 23.4, नर्मदा पुरम में 16.6, मंडला में 11.4, दमोह में 11, छिंदवाड़ा में 2, शिवपुरी में चार, नरसिंहपुर में 7, सतना में 3.8, ग्वालियर में 1.2, इंदौर में 9.2, उज्जैन में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मध्य प्रदेश के आधा दर्जन जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 25 तारीख तक पूरे मध्य प्रदेश में मानसून अपने शबाब पर आ जाएगा.हालांकि अभी हो रही बारिश की वजह से कई शहरों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगाह रखी जा रही है.
ये भी पढें