MP Weather Today: कल से हो सकती है झमाझम बरसात, IMD का इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
Weather Today in MP: मौसम विभाग का अनुमान है कि नए सिस्टम एक्टिव होने से मप्र के पूर्वी हिस्से में बारिश होगी.इसमें रीवा-शहडोल संभाग के सतना, सीधी, सिंगरौली, रीवा, अनूपपुर, और उमरिया जिला शामिल है.
![MP Weather Today: कल से हो सकती है झमाझम बरसात, IMD का इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट Weather Update Today 17 August Madhya Pradesh IMD Forecast Rain alert Bhopal, Indore, Jabalpur Ka Mausam ANN MP Weather Today: कल से हो सकती है झमाझम बरसात, IMD का इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/0448db21a579ffa8ca8b8c746fe66f0c1692257270006584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में पिछले बीते 13 दिन से लगा बारिश पर ब्रेक कल से हटने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इससे 18 अगस्त से मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सिस्टम से मप्र के पूर्वी हिस्से में ही तेज बारिश होगी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 5 अगस्त के बाद से तेज बारिश नहीं हुई है. बारिश नहीं होने की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का आंकड़ा थम सा गया है. लेकिन अब बारिश के दो नए सिस्टम एक्टिव होने की वजह से कल यानि 18 अगस्त से मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 19 व 20 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं.
ये जिले होंगे बारिश से तरबतर
मौसम विभाग का अनुमान है कि नए सिस्टम एक्टिव होने के बाद मप्र के पूर्वी हिस्से में बारिश होगी.इसमें रीवा-शहडोल संभाग के सतना, सीधी, सिंगरौली, रीवा, अनूपपुर, और उमरिया जिले में तेज बारिश होगी, जबकि जबलपुर में कही-कहीं हल्की व तेज बारिश होने का अनुमान है.
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार नए सिस्टम एक्टिव होने के बावजूद भी मप्र के कई जिलों में हल्की ही बारिश होगी. इनमें इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर और नीमच जिला शामिल है. इन जिलों में फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं हैं. इन जिलों में हल्की बरसात ही होगी.
थमा हुआ है बारिश का आंकड़ा
बीते 13 दिनों से मध्य प्रदेश में तेज बारिश नहीं होने की वजह से प्रदेश के जिलों में बारिश का आंकड़ा थम सा गया है. फिलहाल नरसिंहपुर जिला बारिश के मामले में टॉप पर चल रहा है. नरसिंहपुर में बारिश का आंकड़ा 35 इंच है, जबकि सिवनी-मंडला में 32 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. इसी तरह जबलपुर, इंदौर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और रायसेन में 28 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है. कटनी, बालाघाट, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया, बैतूल, भिंड, देवास, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में 24 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. जबकि सबसे कम बारिश सतना, अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और मुरैना जिले में हुई है. इन जिलों में अब तक 16 इंच ही बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)