MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ हो सकती है भारी बारिश, अगले 24 घंटे रहना होगा सावधान
Rainfall Alert in MP: बारिश के मामले में मध्य प्रदेश में सिवनी जिला टॉप पर चल रहा है. 1 जून से लेकर अब तक सिवनी में 22 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर नरसिंहपुर है.
Rain Alert in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के नौ जिलों में आज अति बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि इस दौरान 24 घंटे में 8 इंच बारिश की संभावना जताई है. जबकि मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज बारिश से राहत मिलेगी. जबकि कई जिलों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिरेगी. मौसम विभाग के अनुसार सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है. यहां 24 घंटे में 8 इंच बारिश हो सकती है, जबकि जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर सहित 19 जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं.
यहां बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है. जिन जिलों में बिजली गिर सकती है उनमें विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा और सागर में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है. वहीं भिंड, दतिया, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी में भारी बारिश के असार हैं.
इन जिलों में बारिश से राहत
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी भोपाल सहित 23 जिलों में हल्की बारिश होगी. इन जिलों में सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक, ग्वालियर, मुरैना और नरसिंहपुर शामिल हैं.
टॉप पर सिवनी जिला
बारिश के मामले में मध्य प्रदेश में सिवनी जिला टॉप पर चल रहा है. 1 जून से लेकर अब तक सिवनी में 22 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर पर नरसिंहपुर है, जहां 20 इंच बारिश रिकार्ड की गई. जबकि छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, इंदौर में 16 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं प्रदेश के बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, जबलपुर, निवाड़ी, कटनी, पन्ना, शहडोल, उमरिया, बैतूल, भिंड, बुरहानपुर, देवास, हरदा, नीमच, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन और विदिशा में 12 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है.
यह भी पढ़ें: MP News: टीआई राजाराम के बलिदान पर CM शिवराज ने जताया दुख, कहा- उनके परिवार और बच्चों का सदैव रखेंगे ध्यान