MP Weather Today: राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश से गिरा पारा, प्रदेश के 16 जिलों में सितम ढा रही है गर्मी
Weather Today in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के 16 जिलों में सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है. मप्र के टीकमगढ़ में सबसे अधिक गर्मी है. यहां दिन का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
![MP Weather Today: राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश से गिरा पारा, प्रदेश के 16 जिलों में सितम ढा रही है गर्मी Weather Update Today 17 May Madhya Pradesh IMD Forecast Heatwave Bhopal Sehore Jabalpur Ka Mausam ANN MP Weather Today: राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश से गिरा पारा, प्रदेश के 16 जिलों में सितम ढा रही है गर्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/5f8ff7f352920b38c7c33ad3f6c6ce2b1684289440143271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Weather Forecast: बीते सप्ताह भर से तेज तपिश से तपा रहे सूरज के तीखे तेवर मंगलवार को कुछ बदले-बदले से नजर आए. मंगलवार दोपहर बाद राजधानी भोपाल सहित सीहोर,रायसेन,नर्मदापुरम में अचानक बारिश का दौर शुरू हो गया.इधर मध्य प्रदेश के 16 जिलों में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है.
मध्य प्रदेश में कल कहां-कहां हुई बारिश
बता दें मंगलवार को दोपहर बाद भोपाल सहित आसपास के जिलों में बादलों की गड़गड़ाट के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ.बारिश की वजह से बीते सप्ताह भर से सूरज की तेज तपन से तप रहे नागरिकों को राहत मिली.मौसम के बदले मिजाज की वजह से दिन भर आसमान में बादलों का डेरा रहा.
बारिश ने मध्य प्रदेश के किन शहरों में गिरा पारा
इधर मौसम के बदले मिजाज की वजह से पारे में भी एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार भोपाल, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में बुंदा-बांदी हुई, जबकि ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में भी बारिश का अनुमान है.
मध्य प्रदेश के किन 16 जिलों में तापमान सबसे अधिक रहा
मध्य प्रदेश के 16 जिलों में सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है. प्रदेश के टीकमगढ़ में सबसे अधिक गर्मी है. यहां दिन का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि खजुराहो में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 43.0 डिग्री सेल्सियस, गुना में 42.2डिग्री सेल्सियस , उमरिया में 42.1 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 42.0डिग्री सेल्सियस, खरगोन में 42.0 डिग्री सेल्सियस, मलांजखंड में 41.7 डिग्री सेल्सियस, सागर में 41.5 डिग्री सेल्सियस , मंडला में 41.4 डिग्री सेल्सियस, सीधी में 41.4 डिग्री सेल्सियस, रतलाम में 41.2 डिग्री सेल्सियस, रीवा 41.2 में डिग्री सेल्सिय,सतना में 41.2 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 41.1 डिग्री सेल्सियस और सिवनी में 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें
MP News: कर्नाटक में जीत के बाद अब कांग्रेस की मध्य प्रदेश पर नजर, पार्टी ने दिया ये नया नारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)