MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में सूरज आग उगलने लगा है.सूबे के 40 फीसदी से ज्यादा शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. पर्यटन क्षेत्र खजुराहो तो देश का सातवें नंबर का सबसे गरम इलाका रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जबलपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राजधानी भोपाल में भी पारा 40.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन था.गर्मी बढ़ने से प्रदेश में आम जनजीवन पर असर पड़ा है.


मध्य प्रदेश में अभी और बढ़ेगी गर्मी


मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में सोमवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.खजुराहो और राजगढ़ सबसे गर्म शहर रहे.दोनों जगहों पर पारा 43.2 डिग्री पर पहुंच गया.हालांकि,पिछले साल मार्च के महीनें में ही 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था.मंगलवार को छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में हल्की बारिश की संभावना है.


भोपाल मौसम केंद्र के डायरेक्टर आर बालासुब्रह्मण्यन के मुताबिक अभी गर्मी बढ़ेगी.इस वक्त हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी है.बादल छंटने के कारण तेज धूप होने लगी है.सोलर रेडिएशन भी तेजी से हुआ है.इस वजह से दिन के तापमान में इजाफा हुआ है.जबलपुर सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों में आज मंगलवार को भी ऐसे ही मौसम के आसार हैं.देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में पहुंच रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बुधवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है.


आज कैसा रहेगा प्रदेश के चार महानगरों का तापमान



  • जबलपुर -40.2 डडिग्री सेल्सियस (अधिकतम) 21.8 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम)

  • भोपाल - 40.9 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) 24.6 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम)

  • इंदौर- 39.6 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) 21.5 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम)

  • ग्वालियर -41.7 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) 21.5 डिग्री सेल्सियस  (न्यूनतम)


ये भी पढ़ें


MP Politics: बुंदेलखंड और विंध्य के बाद दिग्विजय सिंह की नजर अब मालवा पर, इस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भर रहे हैं जोश