Ujjain Rain Alert: उज्जैन में मंगलवार रात से ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिसकी वजह से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इसके अलावा खेतों में पानी भर जाने की वजह से कई जगह फसलें चौपट होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक उज्जैन, रतलाम, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर, देवास जिले में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शिप्रा, चंबल, गंभीर, कालीसिंध आदि नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
जिला प्रशासन द्वारा नदियों के जलस्तर पर निगाह रखी जा रही है. इसके अलावा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए पूरी टीम तैयार है. अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
नदी के आसपास के किसानों की फसलें चौपट
नदियों के आसपास खेती करने वाले कई किसानों की फसलें चौपट हो गई है. उज्जैन में गंभीर नदी के समीप नलवा, अंबोदिया आदि गांवों के किसानों के खेतों में नदी का पानी भरा गया है, जिससे फसलों में काफी नुकसान हुआ है. किसान राजेश आंजना के मुताबिक एक साथ लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से खेतों में पानी भर गया है, जिसके कारण आदि फसल चौपट हो गई है.
सड़कों की हालत भी हुई जर्जर
मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों की हालत भी बिगड़ रही है. सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, जिनमें पानी भर जाने की वजह से एक्सीडेंट की आशंका भी बन रही है. उज्जैन के आसपास धार, देवास, आगर मालवा आदि जिलों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है इन सड़कों पर भी निर्माण कार्य मूसलाधार बारिश के कारण बंद हो गया है. इसके अलावा नदी पर बनने वाले ब्रिज का काम भी रुक गया है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से मध्यप्रदेश के सीहोर, गुना, शाजापुर, राजगढ़, बुरहानपुर, हरदा, देवास, खंडवा, उज्जैन, इंदौर, धार, रतलाम, झाबुआ, खरगोन, बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा भोपाल, आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, श्योपुर, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा में भी बारिश के संकेत मौसम विभाग द्वारा दिए गए है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कितने फीसदी लोग चाहते हैं कि बीजेपी को सीएम चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहिए, सर्वे के नतीजों ने चौंकाया