MP Weather Today: मध्य प्रदेश में प्री-मॉनसून ने दी दस्तक! कई जिलों में शुरू हुई बारिश, जानें आपके शहर में कब होगी बरसात
Monsoon in MP: मध्य प्रदेश में प्री मॉनसून ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला और भी तेजी से आगे बढ़ेगा. एमपी के कई जिलों में आज सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई है.
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में प्री मॉनसून ने दस्तक दे दी है. एमपी के कई जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. ऐसी संभावना है कि 25 जून से लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग लगातार बदल रहे मौसम पर नजर रख रहा है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के उपनिदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन, झाबुआ, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, शाजापुर, खरगोन, सीहोर, अशोकनगर, भिंड और दतिया में हल्की बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अधिकारी इसे प्री मॉनसून बता रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 25 जून से लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग पहले ही 19 और 20 जून को हल्की बारिश के संकेत दे चुका है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की वजह से मौसम में ठंडक घुल गई है. जिन जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है वहां तापमान 5 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड की कमी दर्ज की जा रही है.
सोमवार को इन जिलों में गरज के साथ बारिश के संकेत
उपनिदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक सोमवार को उज्जैन, झाबुआ, धार, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड में हल्की आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्यम गरज भी सुनाई देगी. मौसम विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि अब धीरे-धीरे और भी जिलों में तापमान कम होगा लेकिन 25 जून के बाद गर्मी से पूरी तरह राहत मिलने की संभावना है.
गर्मी के कारण बंद करना पड़े थे स्कूल
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भीषण गर्मी की वजह से स्कूल की छुट्टियां आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के लोग गर्मी की वजह से कितने परेशान थे. हालांकि अब मौसम ठंडा घूल रही है. मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तो तापमान 44 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया था.
यह भी पढ़ें: MP News: भोपाल में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 16 जुआरी पकड़े गए, लग्जरी कारों से आए थे जुआ खेलने