MP Weather Today: मिधिली तूफान से बदलेगा एमपी के मौसम का मिजाज, जानें- कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
MP Weather: बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान और उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. सप्ताह भर बाद प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान है.
Weather Today In Madhya Pradesh: बंगाल की खाड़ी से उठे मिधिली तूफान से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बदलाव होने की संभावना है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, एमपी में दो दिन बादल छाएंगे, जबकि 26 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 नवंबर के बाद प्रदेश में तेज और कड़ाके की सर्दी अपना असर दिखाने लगेगी.
18 शहरों में दिन में गुलाबी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान और उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. सप्ताह भर बाद प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है 28 नवंबर तक हल्की सर्दी का एहसास होता रहेगा, लेकिन 28 नवंबर के बाद प्रदेश में तेज व कड़ाके की सर्दी अपना असर दिखाने लगेगी. इधर प्रदेश के 18 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे चल रहा है. इन शहरों में हल्की गुलाबी सर्दी दिन में भी महसूस की जा रही है.
हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडी
इन शहरों में छिंदवाड़ा, खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, रीवा, सतना, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, मलाजखंड, इंदौर, रायसेन, शिवपुरी, उज्जैन और रतलाम शामिल हैं. जबकि सबसे ठंडा शहर शिवपुरी रहा, जहां दिन का पारा 27.2 डिग्री दर्ज किया गया. ग्वालियर में 28.2, मलाजखंड में 27.5, इंदौर में 29.5 और रायसेन में दिन का तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया. इधर रात के पपारे की बात करें तो प्रदेश में हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही.
यहां तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजगढ़ में पारा 11.6 डिग्री, गुना 11.4, ग्वालियर 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक सीनियर मोसम वैज्ञानिक के अनुसार, अभी दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रहेगा, लेकिन 28 नंवबर के बाद तेज ठंड पड़ने का अनुमान है.