Weather Today In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मॉनसून की विदाई होने वाली हैं, लेकिन उससे पहले एक बार फिर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. मध्य प्रदेश में एक बार फिर बरसात का दौर शुरू हो गया है. रविवार एक अक्टूबर को छिंदवाड़ा (Chhindwara), अनूपपुर (Anuppur), सीधी (Sidhi), मंडला, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट (Balaghat) जिले में माध्यम से भारी बारिश हुई. वहीं रीवा, उमरिया, सतना, जबलपुर, सीधी, शहडोल, नरसिंहपुर, कटनी, पन्ना,सागर, रतलाम, देवास, मंदसौर के जिलों और भोपाल नर्मदापुरम संभाग में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई. 


वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में ताजा सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसके चलते  प्रदेश में दो अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा. जबलपुर में सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी की संभावना है. वहीं भोपाल में सोमवार को बादल छाए रहेंगे. उमरिया में आज बारिश के आसार हैं. इसी तरह सतना में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. रीवा में भी बरसात के आसार जताए गए हैं. छिंदवाड़ा में भी आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या आंधी की संभावना है. 


कटनी में छाए रहेंगे बादल
वहीं कटनी में भी सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या आंधी की संभावना है. मंदसौर में जहां रविवार को हल्की बारिश देखने को मिली थी, वहीं सोमवार को यहां आसमान में बाद छाए रहेंगे. बता दें जून से शुरू होने वाला मॉनसून 30 सिंतंबर को औपचारिक रूप से समाप्त हो गया. इस दैरान पूर्वी मध्य प्रदेश में अभी तक 998.6 मिमी बरसात हुई है, जो सामान्य बारिश 1043.4 मिमी. के मुकाबले चार फीसदी कम है.


इसी तरह  पश्चिमी मध्य प्रदेश में 904.7 मिमी. बरसात दर्ज की गई है. जो सामान्य बरसात की तुलना में तीन फीसदी ज्यादा है. वहीं छह जिले गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी में सामान्य से 24 से लेकर 37 फीसदी कम बरसात हुई है.


MP Election: चुनाव से पहले BJP में द्वंद्व की स्थिति? CM शिवराज ने दुखी मन से कहा, 'मैंने सरकार नहीं चलाई...'