Weather Today: अप्रैल के तीसरे हफ्ते में ही सूर्य अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से लोग बेहाल हैं. खजुराहो में पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह देश में सबसे अधिक अधितम तापमान था. मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चढ़ गया है. वहीं बुधवार को मध्य प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश भी दर्ज की गई. वहीं राजस्थान में बारिश होने से पारे में गिरावट देखी गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसे देखते हुए इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


मध्य प्रदेश में कहां रहा सबसे अधिक तापमान


मध्य प्रदेश के अधिकांश जिले तेज गर्म हवाओं की चपेट में हैं. बुधवार को खजुराहो देश का सबसे गर्म स्थान रहा. खजुराहो में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस साल का मध्य प्रदेश का सर्वाधिक तापमान है. खुजराहो के अलावा छतरपुर जिले का नौगांव, सतना, सीधी, दमोह, रतलाम, नरसिंहपुर और खरगोन में पारा 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में 18 जगहों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. प्रदेश सरकार ने इस बेतहाशा गर्मी को देखते हुए कई जिलों में स्कूल का समय बदला दिया है. इनमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, ग्वालियर, दमोह, नर्मदापुरम, छतरपुर, उज्जैन और शहडोल आदि जिले शामिल हैं. 


आज मध्य प्रदेश में कहां हो सकती है बारिश


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र की ओर से लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बुरहानपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी और जबलपुर जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है. विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बाकी के हिस्से में मौसम शुष्क बना रहेगा. विभाग का कहना है कि 23 अप्रैल तक प्रदेश में बेमौसम बारिश और आंधी तूफान की गतिविधियां संभव हैं. 


राजस्थान में बारिश ने उतारी गर्मी


वहीं मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी स्थितियां कुछ अलग नहीं हैं. राज्य में बीते दिनों जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आंधी और बारिश दर्ज की गई. सूरतगढ़ और गंगानगर में 19 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 20 अप्रैल को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जना के साथ-साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहने व दोपहर बाद मेघगर्जना होने की संभावना है. इनके अलावा राज्य के ज्यादातर भागों में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क बने रहने की संभावना है. आंधी और बारिश की वजह से अधिकांश स्थानों पर तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. 


बुधवार कोटा और बांसवाड़ा छोड़कर प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट रही. कोटा और बांसवाड़ा को छोड़कर सभी जगह 40 डिग्री से भी कम अधिकतम तापमान रहा. कोटा में तापमान 41.6 और बांसवाड़ा में 41.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें


Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण के दौरान बंद नहीं होंगे मध्य प्रदेश के इस मंदिर के कपाट, सिर्फ पूजा के समय में होगा थोड़ा बदलाव