MP Weather Today: आज मध्य प्रदेश के इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए क्या है आईएमडी का अलर्ट
Weather Today in MP: मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर सिस्टम एक्टिव है. मानसून ट्रफ लाइन भी हिमालय से खिसककर सतना व दतिया होते हुए गुजर रही है, जिससे नमी बढ़ने लगी है.
![MP Weather Today: आज मध्य प्रदेश के इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए क्या है आईएमडी का अलर्ट Weather Update Today 20 August Madhya Pradesh IMD Forecast Rain Alert Rewa, Sagar, Shahdol Ka Mausam ANN MP Weather Today: आज मध्य प्रदेश के इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए क्या है आईएमडी का अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/20/afe5fef741ae0aae0aa09243a5b9420b1692516668965584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश के 14 जिलों में रविवार को तेज बारिश हो सकती है. इन जिलों में उज्जैन, रतलाम, सागर, छिंदवाड़ा सहित 14 जिले शामिल हैं, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हल्की से तेज बारिश का अनुमान है, जबकि प्रदेश के 39 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
क्या कहना है मौसम विभाग का
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर सिस्टम एक्टिव है. मानसून ट्रफ लाइन भी हिमालय से खिसककर सतना व दतिया होते हुए गुजर रही है, जिससे नमी बढ़ने लगी है. हालांकि दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से 24 घंटे बाद यह सिस्टम कमजोर होने लगेगा. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर सक्रिय है, जो आज पूर्वी मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा.
पश्चिम-उत्तर मध्य प्रदेश के राजस्थान से लगे हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. इसके प्रभाव से ग्वालियर सहित अंचल के अन्य जिलों में आगामी 22 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना रहेगी. ग्वालियर-चंबल संभाग में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वही गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है.
मध्य प्रदेश के इन 14 जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश होगी, इन जिलों में उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और सागर जिले शामिल हैं.
इन 39 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान
अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 39 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन जिलों में इंदौर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिला शामिल है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)