MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में लोगों को इन दिनों गर्मी से हल्की राहत मिली है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है.बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं सबसे गर्म रात सीधी की रही.दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना जताई गई है.प्रदेश के मौसम को तीन सिस्टम प्रभावित कर रहे हैं,इनकी वजह से ही शनिवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. 


मध्य प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश


मौसम वैज्ञानिकों के पास उपलब्ध तथ्यों के अनुसार ऐसा पहली बार देखने में आ रहा है, जब अप्रैल में मध्य प्रदेश में लू नहीं चली है.गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, सागर, ग्वालियर और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई है.लखनादौन, सागर, नेपानगर, जैतहरी, मुलताई और बुधनी में 1-1 सेंटीमीटर बारिश हुई.


मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है.शुक्रवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान खजुराहो में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. इसके अलावा प्रदेश में कोई भी स्थान ऐसा नहीं रहा,जहां पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार गया हो.अभी दो दिन पहले ही प्रदेश का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.प्रदेश के न्यूनतम तापमान में स्थिरता बनी हुई है.सीधी में 26.8 और दतिया में 25.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है.


मध्य में आज कहां-कहां हो सकती है बारिश


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार को मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी जिला में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि उक्त सभी स्थानों में गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से  हवाएं भी चल सकती हैं. विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.


ये भी पढ़ें


CM शिवराज प्रशासनिक अधिकारियों से बोले- 'मैं IAS हूं, IPS हूं की भावना से अहंकार...'