MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रीवा, उज्जैन, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. इनके अलावा प्रदेश के बाकी के इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा. प्रदेश में सबसे अधिक एक सेमी बारिश अमरकंटक में दर्ज की गई. वहीं प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस खरगौन में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.


मध्य प्रदेश में कहां हुई सबसे अधिक बारिश?


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक प्रदेश के सभी संभागों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया. वहीं रीवा, उज्जैन और भोपाल संभाग में सामान्य और बाकी के जिलों में सामान्य से कम रहा. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस खगौन में दर्ज किया गया.  


मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों और धार, इंदौर, खरगौन, शाजापुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सिंगरौली, सागर, सीधी, दमोह, देवास और आगर जिले में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश के बाकी के हिस्से में मौसम शुष्क बना रहेगा.


मध्य प्रदेश में आज कहां गिर सकती है बिजली


मौसम विभाग ने बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इन जिलों के मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वहीं भोपाल संभाग के जिलों में और धार, इंदौर, खरगौन, शाजापुर, देवास और आगर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में और सिंगरौली, सागर, सीधी और दमोह जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.  इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें


MP Politics: राजा-महाराजा की जुबानी जंग में हुई CM शिवराज की एंट्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कही ये बात