Today Weather In Madhya Pradesh: इस बार मानसूनी सीजन में मानों बारिश मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से रुठी नजर आ रही है. 14 दिन के बाद जैसे-तैसे आई बारिश पर एक बार फिर से 28 अगस्त से ब्रेक लग जाएगा. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान तीन संभाग ग्वालियर (Gwalior),चंबल (Chambal) और सागर (Sagar) में भारी बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से 28 अगस्त से बारिश पर ब्रेक लग जाएगा, इस कारण दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.
अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में सीधी (Sidhi),रीवा (Rewa),सतना (Satna), सिंगरौली (Singrauli), अनूपपुर (Anuppur), शहडोल (Shahdol), उमरिया, डिंडोरी (Dindori),पन्ना और छतरपुर (Chhatarpur)जिले शामिल हैं. यहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 16 जिलों में तेज बारिश के आसार नहीं है. हालांकि बूंदाबांदी हो सकती है.
इन जिलों में 20 इंच से कम बारिश
इन जिलों में भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, दतिया, भिंड, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिला शामिल है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश का आंकड़ा अभी 20 इंच तक भी नहीं पहुंचा है. इन जिलों में खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर शामिल है. इन जिलों में 20 इंच से कम बारिश हुई है, जबकि अच्छी बारिश के मामले में प्रदेश में नरङ्क्षसहपुर जिला टॉप पर चल रहा है.
नरसिंहपुर में अब तक 41 इंच से अधिक बारिश हो चुक है. दूसरे नंबर पर सिवनी है, जहां 37 इंच बारिश हुई तो वहीं तीसरे पर मंडला-जबलपुर जहां 35 इंच बारिश और डिंडोरी में 34 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की जा चुकी है.