MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अभी बारिश थमने के आसार नहीं, आज इन जिलों में हो सकती है गरज चमक के साथ बरसात
Weather Today in Madhya Pradesh: मौसम विभाग के मुताबिक आज छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट एवं सिवनी जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. कहीं कहीं बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिन से हो रही है बारिश अब रुकती हुई और उसका दायरा कम होता नजर आ रहा है.पिछले एक हफ्ते से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और ओलावृ्ष्टि हुई. बुधवार को भी कुछ जगहों पर बारिश ओलावृष्टि भी हुई. आज केवल चार जिलों में ही बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश?
बुधवार को नर्मदापुरम, शहडोल सागर, जबलपुर, भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर पर बारिश हुई.इसके अलावा उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. रीवा और चंबल संभाग के जिलों का मौसम शुष्क रहा.मौसम विभाग के मुताबिक बिछिया में तीन, गुढ़, त्योंथर, जवा, घंसौर में दो-दो, छपारा पृथ्वीपुर, सिरमौर, मवाई, मलाजखंड, निवाड़ी, पथरिया और लखनादौन में एक-एक सेमी बारिश दर्ज की गई.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक आज छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट एवं सिवनी जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. कहीं कहीं बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में मार्च में कबतक हो सकती है बारिश?
इस महीने की 26 तारीख तक राजधानी भोपाल, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, सतना, विदिशा, सीहोर, बैतूल, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा.इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.
लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मलाजखंड में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में काफी बढ़ा भी है. बाकी के संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान रीवा संभाग के जिलों में सबसे अधिक गिरे हैं. यह रीवा, इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से कम पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें
MP: महाकालेश्वर मंदिर के दूसरे फेज की प्रगति कार्य का CM शिवराज ने लिया जायजा, दिए निर्देश