MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश की वजह से पारा अप्रैल के महीने में भी काफी नीचे पहुंच गया है. रविवार को प्रदेश के कई स्थानों में तेज आंधी के साथ बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक पारसवाद में 1.9 और केवलारी में 1.5सेमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के रीवा, शहडोल,जबलपुर, सागर और चंबल संभाग और कुछ अन्य स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है.
मध्य प्रदेश में कहां-कहां हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को रीवा, सतना, ग्वालियर, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, दमोह, मंडला छतरपुर जिले में हल्की बारिश हुई. सतना में 2 मिलीमीटर, सागर और दमोह में 1-1 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा ग्वालियर, मंडला, खजुराहो नौगांव में भी बारिश दर्ज हुई है.
बारिश और आंधी की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है रविवार को प्रदेश के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज हुआ. राजधानी भोपाल के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. भोपाल का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इंदौर में 36.2,ग्वालियर में 33.2,जबलपुर का पारा 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
बारिश ने घटाया मध्य प्रदेश का तापमान
प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. शनिवार को सबसे कम तापमान बालाघाट के मलाजखंड में 15.9, पचमढ़ी 18.2, रीवा में 18.6, बैतूल और छिंदवाड़ा में 19.2, खंडवा में 19.4, धार में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, रतलाम में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज हुआ.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश से एक चक्रवात और एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसी तंत्र के कारण इस कारण प्रदेश में बारिश हो रही है. इसके साथ ही 29-30 अप्रैल को राज्य में फिर से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव हो सकता है. इसके बाद फिर बारिश और आंधी की गतिविधि होंगी.मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि सोमवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.इसमें रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरजृचमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.वहीं जबलपुर, सागर, चंबल संभाग के जिलों ओर भोपाल, सीहोर, ग्वालियर, दतिया जिले में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश के बाकी के इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें